नाबालिक से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया…


जुनी इंदौर थाना क्षेत्र में नाबालिक से छेड़छाड़ करने के मामले में युवक पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में किया केस दर्ज।
शहर में नाबालिक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इसका कारण भी साफ है कि पुलिस ने एक अभियान के रूप में शहर की युवतियों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई है जिससे अब अपराधिक गतिविधियां होने पर युवती या सीधे पुलिस से संपर्क कर रही है। शनिवार दोपहर थाना प्रभारी के अनुसार मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सामने आया है यहां एक नाबालिक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे क्षेत्र में रहने वाला आरोपी ऑटो चालक युवक उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ जैसी घिनौनी हरकतों को अंजाम देता है शुक्रवार भी वह स्कूल से घर जा रही थी तभी ऑटो चालक युवक ने नाबालिक युवती से छेड़छाड़ की जिसके बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।