नकली सीमेंट फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, पांच गिरफ्तार

नकली सीमेंट, दो लोडिंग मिनी ट्रक सहित करीब बीस लाख का माल जब्त

भारत भूषण , भोपाल
भोपाल । एक तरफ भोपाल राजधानी और बड़ा शहर होने के कारण हर दिन चर्चा में बना रहता है, तो दूसरी ओर शहर में बढ़ते अपराध भी भोपाल को सुर्खियों में बनाये रखते हैं । हालांकि अपराधियों पर लगातार कमरतोड़ कार्यवाहियां अपराध जगत में खौफ पैदा करतीं हैं और सभ्य समाज राहत भी देतीं हैं । भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकतापुरी में लगभग पाँच हजार वर्गफिट शासकीय भूमि पर अवैध रुप से निर्मित भवन मे चल रही नकली सीमेंट फैक्ट्री का अशोका गार्डन पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है । आपको बता दें कि गुरुवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एकतापुरी मे नकली सीमेंट फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहाँ मौके पर पाँच मजदूर मिले जिन्होने उस जगह और फैक्ट्री को बिलाल खाँ की बताया । दबिश के दौरान फैक्ट्री के अंदर माईसेम सीमेंट, वंडर सीमेंट ,अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट, बिरला शक्ति सीमेंट अंबुजा सीमेंट सहित ब्रांडेड कंपनियो के वारदाने एवं नकली सीमेंट भरकर बेंचने हेतु तैयार माल पाया गया । मौके से करीब 1000 बोरी सीमेंट, मिक्सर मशीन, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा एक टाटा 407 लोडिंग HR69A1828 तथा ट्रक आईशर MP06GA1250 भी मिले है जिनमे नकली सीमेंट भरी हुई थी इसके अलावा मौके से कच्चा माल भी जप्त हुआ है । पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी बिलाल खाँ मौके से फरार मिला जिसकी तलाश की जा रही है, बिलाल खां के गिरफ्त में आने पर ही अन्य बातों का खुलासा हो सकेगा । फैक्ट्री मालिक बिलाल द्वारा ब्रांडेड सीमेंट के वारदानों मे नकली सीमेंट भरकर असल ब्रांडेड सीमेंट के रुप मे बेंचकर अवैध रुप से धनअर्जित कर आम जनता के साथ धोखाधडी करना पाया गया, पुलिस द्वारा धोखाधडी एवं कापीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।