थाना उत्तर नारखी पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ में पकड़ा बीस हजार का ईनामी बदमाश

सीधे पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को लाया गया सरकारी ट्रॉमा सेंटर
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा भी ट्रॉमा पहुँचे

सिद्धार्थ तिवारी फिरोजाबाद
फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में वांछित इनामियाँ शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उत्तर हरवेंद्र मिश्रा टीम संग चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान जलेसर रोड ककरउ कोठी से आगे बैंदी की पुलिया के समीप एक बीस हजार का ईनामी अभियुक्त नारखी पुलिस के सहयोग से पकड़ में आ गया, जिसने भागने का प्रयास किया और पुलिस की मुठभेड़ हो गई
उक्त बदमाश का नाम गणेश पुत्र रामकिशन निवासी भन्ना खुर्द बरसाना मथुरा बताया गया। घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां एसपी सिटी भी पहुँच गए। फिलहाल उसे उपचार दिया जा रहा है, थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा संग पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया ये नारखी थाना क्षेत्र से डकैती और मर्डर मामले में डेढ़ साल से फरार था आज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, इसने फायरिंग की तो जबाव में आत्मरक्षा को पुलिस ने भी फायर किए और इसके पैर में गोली लग गई। इसका दूसरा साथी फरार हो गया। इनसे तमंचा व बिना नंबर की बुलेट गाड़ी बरामद हुई है