पुलिस ने होटल द पार्क पर डकैती डालने की साज़िश नाकाम की….

डकैती की योजना बनाते हुये 05 आदतन आरोपी, थाना खजराना की गिरफ्त में
पुलिस थाना खजराना कार्यवाही करते हुए, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस , एक लोहे की रॉड , एक चाकू ,एक हथोडा तथा चोरी की गईं बिना नम्बर की मोटर साइकिल को भी किया जप्त। सभी आरोपीगण आदतन अपराधी है जिन सभी पर शहर के विभिन्न् थानो पर , वाहन चोरी , लूट , लडाई झगडा , चाकूबाजी , अवैध हथियार रखने , अवेध जहरीली शराब रखने के सम्बध में कई अपराध हैं पंजीबद्व।
इंदौर- दिनांक 27 फरवरी 2022- को पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व इनमें संलिप्त अपराधियों धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास द्वारा इंदौर शहर मे लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु थाना प्रभारी खजराना को निर्देशित किया गया था ।
तारत्मय में कार्यवाही के दौरान थाना खजराना के उपनिरीक्षक धारवे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति बेठे है जो डकैती डालने की बाते कर योजना बना रहे है, जिस पर थाना खजराना पुलिस की टीम नें कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपीगणो की घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपिगण 1. सलमान पिता मो.शहजाद उम्र 21 साल नि. 30 राजीव नगर बडला खजराना इन्दौर 2.अकरम शाह उर्फ अक्की पिता रसीद उम्र 24 साल नि. 129 तंजीम नगर खजराना इन्दौर 3. फिरोज खांन पिता गफ्फार उम्र -32 साल नि. राजीव नगर बडला खजराना इन्दौर 4. रफीक खान उर्फ बिल्ली उर्फ काला पिता कदीर खांन उम्र 42 साल नि. 91 अशरफ नगर खजराना इन्दौर 5. मोहसिन पठान उर्फ लाला पिता हबीब पठान उम्र 21 साल नि. सकीना महल खजराना इन्दौर को पकडा जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया ।
आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस , एक लोहे की रॉड , एक धारदार चाकू ,एक हथोडा तथा थाना पढरीनाथ क्षेत्र से कुछ दिनो पूर्व में चुराई हुई बिना नम्बर की मोटर साइकिल जप्त* कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध धारा 399,402,25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया…




