प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाशघटना के 10 घण्टे के अंदर किया आरोपी को गिरफ्तार

चंदन गौड़

मंदसौर। वाय डी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम भर्डावत चौकीदार द्वारा थाना वायडीनगर पर सूचना दी कि वासुदेव पिता किशनलाल कुमावत नि0 भर्डावत घायल होकर स्कूल की बाउण्ड्री के अंदर पड़ा है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे मारकर फेंक दिया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी वायडीनगर द्वारा मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल पर साक्षियों से पूछताछ की, जिसमें मृतक के पिता द्वारा मृतक का मोबाईल पेश किया, जिसमें आखिरी बार कलंदर नामक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रतापगढ़, धौलापानी, छोटी सादड़ी, गुजरदा, रेवास देवड़ा के जंगलों में रात भर संदेही कलंदर की सर्चिंग कर तलाश की गई, जो संदेही कलंदर कुणी ताल के पास जंगलों में मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करते अपराध किया जाना स्वीकार किया तथा मृतक वासुदेव द्वारा उसके परिवार की महिलाओं से फोन पर बात कर परेशान करने के कारण हत्या की घटना कारित किया जाना बताया। अपराध की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा आरोपी कलंदर पिता सलीम खान को विधिवत गिरफ्तार किया गया व आरोपी की निशांदेही से घटना के दौरान प्रयुक्त हथियार टामी व पहने गये खून आलूदा कपड़े जप्त किये। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना वायडीनगर पर अप0 क्र0 453/21 धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: