पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही,

- बिना नंबर की आई20 कार से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त
कार से 02 मोबाईल फोन भी हुये बरामद।
मादक पदार्थ परिवहन के दौरान कार के क्षतिग्रस्त हो जाने से अज्ञात आरोपी कार छोडकर हुये फरार। फरार आरोपियो की तलाश जारी
चंदन गौड़
मंदसौर- जिले में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार दिये जाते रहे है, उसी तारतम्य में दिनांक 24.05.21 को मुखबीर सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उनि शंकरसिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा रिण्डा फण्टा के पास लदूसा पर एक सफेद रंग की बिना नम्बर की हुंडई कार आई20 के पीछे की सीट पर छिपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी हेतु परिवहन करने के दौरान कार के क्षतिग्रस्त हो जाने से मादक पदार्थ डोडाचूरा 60 किलोग्राम कीमती 60 हजार रुपये तथा तस्करी मे प्रयुक्त उक्त सफेद रंग की बिना नम्बर की हुंडई कार आई20 इंजिन नम्बर डी4एफसीएचएम279465 एवं चेचिस नम्बर एमएएलबीएम51आरएलएचएम362261 कीमती 05 लाख रुपये की मौके से जप्त की गई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार से 02 मोबाईल फोन भी पुलिस ने किये जप्त। मामले मे थाना अफजलपुर पर अज्ञात आरोपीगणांे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त कार के अज्ञात चालक की तलाश के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।