पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दिशा निर्देश का कार्यक्रम हुआ

चंदन गौड़
मन्दसौर – शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दिशा निर्देश कार्यक्रम में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि युवा वर्ग परिश्रम की पराकाष्ठा का ध्यान रखें। आत्मनिर्भर बनने का, प्रतियोगिता को कडी मेहनत के साथ जीतने का जज्बा रखें । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र, में सफलता पाने के लिये रात-दिन मेहनत करें। परीक्षा में असफल होने पर निराश न हो क्योंकि हर परीक्षा ज्ञान बढाती है। व्यक्ति को सदैव विद्यार्थी बनकर रहना चाहिए । शासन, प्रशासन सुविधा देकर सम्बल बढा सकता है, मेहनत विद्यार्थी को करना होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में योग्यता एवं पारदर्शिता के आधार पर विभिन्न विभागों में पदों की पूर्ति हो रही है । सभी युवा वर्ग अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हो तथा आरक्षक के पद को प्राप्त करें।
कार्यक्रम में उपस्थित आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिये स्कीनिंग टेस्ट में चयनित युवा-युवतियों को मार्गदर्शन देते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि युवाओं के लिये आयोजित कोचिंग में लिखित एवं फीजिकल टेस्ट की तैयारी, विषय विशेषज्ञो द्वारा कराई जाएगी तथा प्रयास यह रहेगा कि मन्दसौर जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन आरक्षक भर्ती परीक्षा में हो जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी जिला ने उपस्थित युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि परीश्रम पर भरोसा रखें तथा पुलिस विभाग से जो भी मदद होगी वह की जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में समय प्रबंधन, ओ.एम.आर. शीट की पूर्ति पुस्तकों का विस्तृत अध्ययन, गणित, रिजनिंग, सेम्पल टेस्ट पेपर का हल, आदि प्रमुख बिंदुओ पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी सीईओ जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे।