प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश
चार लाख में फॉर्च्यूनर दिलाने के नाम पर की ठगी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

भारत भूषण विश्वकर्मा

आरोपी के विरुद्ध मिसरोद, शाहपुरा थाने में दर्ज हैं प्रकरण
भोपाल । राजधानी भोपाल के थाना अशोका गार्डन पुलिस ने एक शातिर ठग का भंडाफोड़ किया है, ये शातिर बदमाश कम दामों में लक्ज़री गाड़ी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था । विवेचक पवन सेन ने बताया कि अपराधी का नाम कृष्णपाल सिंह सचान है जो बड़े ही शातिराना अंदाज़ में लोगों से रकम ऐंठ कर ऐश कर रहा था । अपराधी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस भी जांच में जुटी हुई है, कृष्णपाल सिंह सचान के विरुद्ध अन्य थानों में भी मामले दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है । |
वारदात का तरीका
अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी कृष्णपाल सचान ने मात्र चार लाख रुपये में पुरानी फॉर्च्यूनर कार दिलाने का झांसा पीड़ित को दिया था, जिसके चलते आरोपी ने फरियादी से लगभग सवा तीन लाख रुपये ऐंठ लिए । काफी समय बाद भी जब फरियादी को कार नहीं मिली तो उसने सचान से पैसे वापस मांगे जिस पर आरोपी ने फरियादी को गुमराह करना शुरू कर दिया । जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सचान को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ठगी की राशि बरामद कर ली है, और सूक्ष्मता से जांच पड़ताल जारी है ।