हरसिद्धि मंदिर में विदेशी मेहमानों के साथ जेब कटी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

सोमवार को हरसिद्धि शक्तिपीठ मैं दर्शन करने आए उज्जैन अब्दाल पूरा निवासी एक शख्स के दो विदेशी मेहमान के साथ चोरी की घटना घटित हुई थी,मामले में महाकाल थाना पुलिस ने एक महिला तथा एक पुरुष दोनों निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया है,महिला गांधीनगर की एवं पुरुष मोहन नगर निवासी है, मामले में महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे तथा उसमें फरियादी के आसपास एक महिला तथा पुरुष बार-बार नजर आ रहे थे,उन्हें ट्रेस किया गया तथा गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जेब से पर्स निकालने की बात कबूल की है
पर्स में 810 अमेरिकी डॉलर याने करीब ₹60 हजार एवं 20000 भारतीय मुद्रा रखी थी,जिसमें से 810 विदेशी डॉलर तथा ₹10000 नगदी बरामद हुए हैं गौरतलब है कि उज्जैन केप्राचीन मंदिरों में लगातार श्रद्धालुओं का देश भर से जनसैलाब उमड़ता है तथा जेब कटी की टोंह में घूम रहे जेब कट लगातार शहर तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाते रहे हैं कभी महिलाओं के गले से सोने की चेन दांत से काट लेते हैं,तो कभी जेब से नगदी चुरा लिए जाते हैं