क्रेटा कार में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करता आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

• लग्जटरी कार में अवैध रूप से तस्ककरी हेतु परिहवन करते 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पुलिस द्वारा किया जप्तज
• पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “नशामुक्त भारत अभियान ” के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे आँपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को मिली सफलता
चंदन गौड़
मन्दसौर – मध्यप्रदेश शासन “सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से “नशामुक्त भारत अभियान ” के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे आँपरेशन प्रहार के तहत सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन पर डाँ. अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व टी.सी. पंवार अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना नारायणगढ पर पदस्त उनि गौरव लाड व उनकी टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्य़वाही करते हुवे संजीत –मंदसौर रोङ काचरिया कदमाला व ढाबला फन्टा के बीच योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी कर बिना नम्बर सफेद रंग की होण्डाई कम्पनी की क्रेडा कार को रोक कर चालक विकास पिता बंशीलाल विशनोई निवासी नागोर राजस्थान के कब्जे से 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जप्त किया गया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/21 धारा 8/15 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से डोडाचूरा परिवहन के संबंध मे पूछताछ व प्रकरण की विवेचना की जा रही है ।