पुलिस की कार्यवाही मे झूठी शादी करवाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफ़ाश,
घटना मे शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,

02 महिला एवं 02 पुरूष आरोपी गिरफ्तार, घटना मे शामिल 02 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी।
चंदन गौड़
मंदसौर-
9 अप्रैल 2021 को फरियादी पप्पू डांगी पिता मांगीलाल डांगी नि0 अफजलपुर ने थाना अफजलपुर पर रिपोर्ट किया कि एक इंदौर निवासी आरोपिया, शुभम वर्मा नि0 इंदौर, राज पाटीदार नि0 इंदौर, एक अन्य साथी आरोपिया नि0 इंदौर, लाला लाईनमेन लौहार नि0 कोटडी खारवा ताल जिला रतलाम तथा तूफानसिंह मालवीय नि0 मवडीखेडा चोमहेला/डग जिला झालावाड राज0 के द्वारा मिलकर झूठी शादी इंदौर निवासी आरोपिया लडकी के साथ करवाई और डेढ लाख रूपये उधार लेकर उसके साथ धोखाधडी की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना अफजलपुुर पर अपराध क्रमांकः- 119/21 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रारंभिक अनुसंधान में पाया गया कि उक्त आरोपीगणों के द्वारा झूठी शादी करवाना स्वीकार कर गिरोह का संचालक करने की संभावना है। समस्त गिरफ्तारषुदा आरोपियों से कडाई से पूछताछ जारी है। गिरफ्तारषुदा आरोपियों के अन्य घटनाओं में भी संलिप्त होने की संभावना है।
गिरफ्तारषुदा आरोपी का नामः-
- राज पाटीदार पिता पंचद पाटीदार उम्र 20 वर्ष निवासी डग्गर मोहल्ला गली थाना बाणगंगा इन्दौर
- शुभम उर्फ गटृटु पिता सतीष भोई (वर्मा) माता रेखा वर्मा उम्र 23 वर्ष नि0 मरीमाता चैराहा इन्दौर
- इन्दौर निवासी आरोपिया
- इन्दौर निवासी आरोपिया
फरार आरोपी का नामः-
- लाला लाईनमेन लौहार नि0 कोटडी खारवा ताल जिला रतलाम
- तूफानसिंह मालवीय नि0 मवडीखेडा चोमहेला/डग जिला झालावाड राजस्थान