मंदसौर पुलिस की कार्यवाही में नकली आरटीओ अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकडे जाने पर स्वयं को पत्रकार बता रहा था आरोपी।
चंदन गौड़
मंदसौर । 22 जनवरी को थाना भानपुरा क्षेत्रांतर्गत नकली आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रकों को रोककर अवैध वसूली करने व न देने पर मारपीट करने की सूचना पुलिस को मिली। घटना सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के संज्ञान मे आते ही तत्काल थाना प्रभारी को विधिसंगत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सिद्धार्थ चाैधरी पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी भानपुरा धर्मेश यादव के द्वारा दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर मय मारूति वेन वाहन क्रमांक आरजे 20 यूए 4368 के गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांकः- 27/21, धाराः-420,419,327,384,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अनिल बैरागी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह एक पत्रकार है।
गिरफ्तारषुदा आरोपी
अनिल पिता रतनलाल बैरागी नि.सोयतकलां, जिला आगर मालवा
धनराज पिता कन्हैयालाल प्रजापत नि.सोयतकलां जिला आगर मालवा