चेन स्नेचिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चंदन गौड़
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध करने वाले बदमाशो की गतिविधियो पर निगाह रखकर कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ तथा अअपु गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी भानपुरा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम थाना भानपुरा के द्वारा चेन स्नेचिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को घटना कारित करने के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लूटी गई चैन तथा आरोपियों के कब्जे से एक धारादार तलवार व एक एयरगन भी मौके से बरामद करने मे मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली है। भानपुरा निवासी फरियादिया ने थाना भानपुरा पर रिपोर्ट कर बताया कि रात्रि में घर के बाहर घूमनेे के दौरान पीछे से अज्ञात बदमाशो ने आकर उसके गले में पहनी 1 तोला वजनी सोने की चैन कीमती करीबन 48 हजार रुपये की खींचकर लूटकर ले गये एवं आरोपी हथियार दिखाते हुए बोहरा मस्जिद की तरफ भाग गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना भानपुरा पर अपराध क्र. 302/2021 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरी. कमलेश सिंगार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते घटनास्थल पर मौजूद भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तथा घटनास्थल के आसपास पूूछताछ करते एवं मुख्बीर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली। दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करते चैन स्नेचिंग की वारदात कर चेन लूटना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन वजनी 1 तोला कीमती 48 हजार रुपये की जप्त की गई। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।