शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही
मौके से बिना नंबर की इक्को मारूती सुजुकी कार सहित अवैध शराब का जखीरा बरामद
2 आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार।
चंदन गौड़
मन्दसोर- शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फ्राड्स, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया एवं सूद माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान आँपरेशन ’’माफिया’’ संचालित किया जा रहा हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में अभियान के तहत् प्रभावी कार्यवाही हेतु सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं डाँ. अमित वर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक(मंदसौर) एवं सौरभ कुमार, अअपु ग्रामीण अनुभाग मंदसौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक गिरीश जेजुरकर, थाना प्रभारी नाहरगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 19.04.2021 को मुखबीर सूचना पर मिण्डारा फंटा बिल्लौद नापाखेडा रोड से एक बिना नंबर की मारूती सुजुकी इक्को कार से 08 पेटी पावर सुपर स्ट्रांग बियर कुल 62.400 बल्क लीटर व 09 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 81 बल्क लीटर कुल किमती 59,700रू. मय कार चालक रोहित बांछडा माता नागीनबाई बांछडा निवासी ग्राम निरधारी व पास की सीट पर बैठे व्यक्ति भेरूलाल माता शामकली बाछड़ा उम्र- 21वर्ष निवासी ग्राम निरधारी से उक्त अवैध शराब जप्त कर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया व थाना नाहरगढ मंदसौर पर अपराध क्रमांक 151/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपीगणों से उक्त अवैध शराब लाने ले जाने के संबंध में अनुसंधान जारी है।