पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही,
थाना मल्हारगढ के द्वारा आई 20 कार क्रमांक एमपी 14 सीसी 7079 से 02 आरोपी तस्करों के आधिपत्य वाली कार से 05 प्लास्टिक के कट्टे में भरा कुल 75 कि.ग्रा. डोडाचूरा जप्त
चंदन गौड़
मन्दसौर-जिले में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार दिये जाते रहे है, उसी तारतम्य में दिनांक 16.05.21 को मुखबीर सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सउनि आर.एस. चैहान एवं पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करते बरखेडा देवडुंगरी व लसूडिया कदमाला के बीच आम रोड पुलिया के पास से नाकाबंदी के दौरान पिपलिया विशनिया तरफ से आ रही एक आई 20 कार क्रमांक एमपी 14 सीसी 7079 मे बैठे आरोपीगण 01.सुनील सिंह पिता इंदरसिंह सोंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम आकली 02. पदम सिंह पिता राम सिंह सोंधिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम आकली के कब्जे से कुल 5 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 75 किलोग्राम डोडाचुरा कीमती 1,12,000 रुपये का एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुये मौके से जप्त किया व आरोपीयो को मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया । एवं थाना आरोपियों के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 122/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अन्य तस्करो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।