पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही

•दलौदा पुलिस कि कार्यवाही मे 02 आरोपी तस्करों के कब्जे से 58 किलो डोडाचूरा जप्त
चंदन गौड़
मंदसौर। दलौदा थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 05.08.21 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आक्या ब्रिज के पास कच्चा रास्ता, ग्राम आक्या पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल पर आरोपीगण अंकित कैथवास उम्र 27 वर्ष एवं श्यामलाल प्रजापत उम्र 47 वर्ष दोनों निवासी ग्राम आक्या के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहे 58 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 60 हजार रुपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की तथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर विधिवत उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना दलौदा पर अप0 क्र0 309/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।