पुलिस की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही

•02 पिकअप वाहन से 07 गाय एवं 03 केडे बरामद
•04 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
चंदन गौड़
मंदसौर। गुरुवार को पुलिस चौकी साताखेड़ी थाना सीतामऊ द्वारा पिकअप वाहन में अवैध रूप से भरकर ले जा रहे 07 गाय एवं 03 केडे गौवंश बरामद कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
सीतामऊ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए तितरोद से दीपाखेड़ा रोड़ पर नाकाबंदी कर 02 पिकअप वाहन क्र0 MP45G1613 तथा MP45G1192 को रोककर चेक करने पर उक्त वाहनों में अवैध रूप परिवहन कर ले जा रहे गौवंश कुल 07 गाय व 03 केड़े भरे होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीगण 1-फक्कु पिता दीपा भील उम्र 60 साल निवासी चारो जिला झाबुआ, 2-मानसिंह पिता रतनलाल भील उम्र 24 साल निवासी बलवन जिला झाबुआ एवं 3-तेरू पिता कमला भील उम्र 27 साल निवासी बलवन जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण द्वारा पूछताछ में बताया कि उक्त गौवंश ग्राम ढिकनिया के सरपंच के पुत्र घनश्याम पिता अमृतराम पाटीदार ने भरवाये हैं, जिस पर आरोपीगण की निशानदेही से आरोपी घनश्याम पिता अमृतराम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी ढिकनिया जिला मंदसौर को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध अप0 क्र0 693/21 धारा 4,6,9 म0प्र0 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व धारा 11घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है।