गला काटकर पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी 24 घण्टे के अन्दर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

मोहित दुबे
सिंगरौली:-कोतवाली बैढन के शासन चौकी क्षेत्रान्तर्गत बसौड़ा जरहा इलाके में पत्नी का गला काटकर अपने देवता को चढ़ाकर फरार पति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी बृजेश केवट पिता – धनेश्वर केवट उम्र लगभग पचास वर्ष अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर फरार हो गया था और उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही थी घटना के लगभग 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया ।
जिला पुलिस अधीक्षक – बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तारी में शामिल कोतवाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
उक्त मामले के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक- अरूण पाण्डेय ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और आरोपी द्वारा पूछताछ में पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के कारण हत्या करने की बात कही जा रही है और पुलिस द्वारा तंत्र - मंत्र आरोपी द्वारा बताये गये तथ्यों को ध्यान में रखकर प्रकरण का अनुसंधान कर रही है ।
गौरतलब है कि आरोपी पति बृजेश केवट ने बीती रात अपनी पत्नी बिट्टी केवट की गला काटकर हत्या कर दी थी और बलुआ से हत्या करने के पश्चात उसने उसी के कमरे में गड्ढा खोदकर उसके शव को दबा दिया था जबकि पत्नी के कटे सिर को उसने दूसरे कमरे में बने पूजा स्थल पर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था और यह पूरी घटना बुधवार की रात दो बजे की बतायी जाती है और आरोपी ने जब अपने पत्नी का बलुआ से सिर काटा तो उस समय उसके दो पुत्र सुबेन्द्र कुमार केवट एवं मनोज केवट घटनास्थल पर मौजूद थे ।
माँ की हत्या होते देख सुबेन्द्र केवट घटनास्थल से भागा और गश्त खाकर घर के दरवाजे पर गिर गया और दूसरा बेटा मनोज केवट घटनास्थल से बाहर जाकर वह भी बेहोश हो गया और बच्चों ने बताया कि हत्या के बाद उसके पिता ने शव का क्या किया उन्हें मालूम नही था ।
जब दो तारीख की सुबह उन्होने घटना की जानकारी दी तो पुलिस अधीक्षक- अति. पुलिस अधीक्षक – कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने मिली जानकारी के अनुसार गड़े हुये शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु लाये गये और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।