दोस्त से मिलने आया फरार स्थायी वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी पर विभिन्न थानों में दर्ज़ हैं प्रकरण
भारत भूषण विश्वकर्मा
भोपाल । विदिशा के एक कुख्यात बदमाश को दोस्त से मिलने भोपाल आना उस समय भारी पड़ गया जब मुखबिर की सटीक सूचना पर छोला मंदिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । छोला मंदिर थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि लगभग 38 वर्षीय फरार अपराधी निहालसिंह राजपूत कालोनी विदिशा का निवासी है, जिसकी एक मामले में छोला पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी । पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश निहाल सिंह भानपुर के लीलाधर कालोनी के पास अपने मित्र से मिलने उसके घर आया है, इसके साथ ही पुलिस को उसके पास प्राणघातक हथियार होने की भी जानकारी मिली । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस दल ने निहाल सिंह को एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा । आरोपी 25/27 आर्म्स एक्ट एवम धारा 302, 115, 116, 120बी भादवि के स्थाई वारंट में फरार चल रहा था । उक्त आरोपी विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है ।