सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ मे स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का लिया संकल्प

चन्दन गौड़
गरोठ । नगर की अग्रणी संस्था सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ के भैया बहिन तथा आचार्य परिवार ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर अभिभावकों तथा नगरवासियो को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रेम सिंह झाला ने बताया की चीन कभी दिवाली नहीं मनाता है फिर भी वह अपने देश मे निर्मित दीपक, सिरिजे, सजावट की वस्तुएँ आदि बेचकर हमारे देश से करोड़ो मुनाफा कमाता है जिसके कारण हमारे देश मे स्थानीय रोजगार ख़त्म हो रहा है और चीन फल फूल रहा है ।
प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार ने बताया की स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करने से हमारे देश का नागरिक आर्थिक तौर पर मजबूत होगा और देश का धन देश मे ही रहेगा और देश के विकास के काम आएगा ।
सभी भैया बहिन तथा आचार्य परिवार ने संकल्प लिया की दीपावली तथा प्रत्येक त्यौहार पर चीन तथा अन्य विदेशी कंपनियो की वस्तुएं नही खरीदेंगे और नही किसी को खरीदने देंगे । संकल्प का वाचन प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार ने किया ! साथ ही विद्यालय,देश, सैनिक, किसान तथा कोरोना योद्धा के नाम दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाकर दीपोत्सव का प्रारम्भ किया गया ! उक्त जानकरी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई ।