मोहनलाल अस्पताल की बेहतरीन व्यवस्था से खुश होकर अस्पताल को दो पंखे दान किए

घर से भी बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिली अस्पताल में
चंदन गौड़
मन्दसौर-
GNMTC कोविड सेंटर मंदसौर से अन्य मरीजों के साथ मोहनलाल अग्रवाल भी डिस्चार्ज हुवे। यह मंदसौर जिले के तहसील गरोठ के रहने वाले हैं। अग्रवाल कोरोना से संक्रमित होने के पश्चात पिछले 6 दिनों से जीएनएम सिटी सेंटर पर भर्ती थे। अग्रवाल बताते हैं कि उन्हें अस्पताल में घर जैसी व्यवस्था देखने को मिली। घर से भी बेहतरीन खाना खाने को मिला। डॉक्टरों एवं नर्सों ने समय समय पर आकर उन्हें उपचार प्रदान किया। उन्हें हर तरह से सकारात्मक ऊर्जा देने का प्रयास किया और इसी की बदौलत है कि मैं 6 दिन में ही करोना संक्रमण से मुक्त हो गया। सेंटर पर इन्हें किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना देखने को नहीं मिला। यहां तक की सेंटर के सारे स्टाफ व कर्मचारी ने मेरे के साथ बेहतर व्यवहार किया। मै सेंटर की व्यवस्था से इतना खुश हूं कि, खुशी के कारण मैंने दो पंखे भी इस सेंटर को दान किए हैं।