भारत स्काउट गाइड के द्वारा पक्षियों के लिए सकोरे (मिट्टी के जल पात्र) लगाए

चंदन गौड़
शामगढ़-
प्रतिवर्षानुसार ग्राम धामनिया दीवान में भलाई की सप्लाई टीम शामगढ़ द्वारा वितरण किए गए पक्षियों के लिए सकोरे (मिट्टी के जल पात्र ) गांव में जहां पक्षियों का बसेरा अधिक रहता है, वहां पेड़ों पर एवं घर के पास स्काउट गाईड शिवाजी दल के छात्रों द्वारा लगाए गए तथा उनमे प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी समीपस्थ निवासी स्काउट गाइड के छात्रों एवं उनके पालकों को दी गई।
गाइडर ज्योतिबाला जैन द्वारा उपस्थित समुदाय को बताया गया कि प्रकृति में संतुलन के लिए पशु पक्षियों का जीवित रहना भी जरूरी है, इसी प्रकृति के असंतुलन से मनुष्य शरीर में कई विकृतियां बीमारियां आ जाती है यह भी एक कारण है सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राम सरपंच नरेंद्र कुमार यादव (सोनूभाई) ने उपस्थित लोगों को मास्क पहनने स्वच्छता एवं उसके लाभ के बारे मे अवगत कराया गया, ग्राम सचिव ईश्वर लाल विश्वकर्मा जिला स्काउटर से जी.एल.भावसार, स्थानीय अध्यापिका राधा टेलर ग्राम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजू बाई सोलंकी रोवल लीडर दिनेश हाड़ा, बबलू भाटी पेट्रोल लीडर अंजली नायक आदि की उपस्थिति में स्काउटर भावसार द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी कैसे फैलती है, तथा इसके दुष्परिणाम के विषय में अवगत कराया सोशल डिस्टेंस रखना, मास्क पहनना ही हमारी जवाबदारी है यह बीमारी गांव-गाँव तक नहीं फेले इसके लिए हम सभी को सावधानी रखना होगी अंत में ग्राम सरपंच द्वारा इस पावन कार्य के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया उपरोक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट रमेश बारिया द्वारा दी गई।