प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले में प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन 7 जुलाई को

चंदन गौड़
मन्दसौर | जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा जिले में प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन 7 जुलाई 2021 को प्रातः 11:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय, सांखला मार्केट शुक्ला चौक नयापुरा रोड, मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा रिलेशनशिप ऑफीसर की पोस्ट पर 100 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक एवं आयु 18 से 28 वर्ष वेतन 12000 एवं 3000 पेट्रोल के दिए जाएंगे । इच्छुक व्यक्ति अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होवें। कैंपस में उपस्थित आवेदकों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।