Uncategorized

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय से नहीं मिले पायलट

जयपुर । राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि उन्होंने सचिन पायलट से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन बात नहीं हो पाई है, । फिर भी उम्मीद है कि वह सोमवार को सीएम की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। रविवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर रवाना होने के दौरान उन्होंने बताया कि अशोक गहलोत की सरकार को किसी किस्म का खतरा नहीं है। बीजेपी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। यह प्रयास पिछले एक साल से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों और विधायकों को सोमवार को आमंत्रित किया है, बैठक में सचिन पायलट भी शामिल होंगे, क्योंकि वह उपमुख्यमंत्री हैं और प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
अविनाश पांडेय ने कहा कि इस वक्त भाजपा ने कांग्रेस पर हमला किया है, इसलिए सभी सदस्य एकजुट होकर उनका मुकाबला करेंगे। राज्य में तखतापलट की संभावनाओं पर अविनाश पांडेय ने कहा कि राजनीति का मजा ही इसमें है कि जब सत्ता और महत्वाकांक्षाएं जमीर से ऊंची हो जाती है तो इस प्रकार की घटनाएं होती हैं,लेकिन मुझे भरोसा है कि हमारे विधायक समझदार हैं।
राज्य में प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर अविनाश पांडेय ने बताया ‘इस पर फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी। इस विषय में वह बखूबी जानती हैं कि किस वक्त में कौन व्यक्ति कौन सी जिम्मेदारी संभालने के लायक हैं। इसकी बारे में उनको पूरी रिपोर्ट दे दी गई है जल्द ही वह इस पर फैसला लेंगी।’ सीएम और उपमुख्यमंत्री को एसओजी की ओर से पूछताछ के लिए नोटिस मिलने पर अविनाश पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: