
अनुभव अवस्थी सब एडिटर

डिजिटल पेमेंट की बात करते ही सबसे पहले पेटीएम का नाम आ जाता है। डिजिटल वॉलेट के रूप में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले पेटीएम ऐप को शुक्रवार को गूगल प्ले स्टोर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसकी वजह गूगल ने पेटीएम ऐप द्वारा पॉलिसीज का उल्लंघन करना बातया है। वहीं पेटीएम दूसरे ऐप्स जैसे Paytm Money और Paytm Mall अब भी गूगल प्ले स्टोर पर बने हुए हैं।
रिपोर्ट में गूगल ने दावा किया है कि गूगल अपने प्लैटफॉर्म पर किसी भी तरह के सट्टे या बेटिंग जैसे ऐप्स को जगह नहीं देता है। जबकि पेटीएम ऐप से लगातार एक बेटिंग ऐप पर यूजर को री-डायरेक्ट किया जा रहा था। गूगल का दावा है कि इसको लेकर पहले पेटीएम डेवलपर्स को नोटिस जारी किया था, लेकिन इसमें कोई सुधार न करने और लगातार पेटीएम द्वारा ऐसा ही जारी रहने पर गूगल को मजबूरन पेटीएम पर ऐक्शन लेना पड़ा है। यही वजह है गूगल ने पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है।

My money control के ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं, हम किसी भी ऐसे ऐप का समर्थन नहीं करते हैं जो किसी उपभोक्ता को किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जाता हो। अगर कोई ऐप किसी ऐसी वेबसाइट पर कस्टमर को ले जाता है जहां नकद पुरस्कार जीतने के लिए किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। गूगल किसी भी ऐप को ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है और ऐसा करना गूगल नीतियों का उल्लंघन है।