सचिव के ट्रांसफर को पंचों ने बताया अनैतिक

चन्दन गौड़
गरोठ। जनपद पंचायत गरोठ की ग्राम पंचायत बघुनिया में हुये सचिव के ट्रांसफर को लेकर एक नई रोचक जानकारी सामने आई जिसमे सभी जिम्मेदारों ने जानकारी नही होने की बात बोलकर पल्ला झाड़ लिया जबकि आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखित में दे रखा है कि यदि किसी सचिव के रिश्तेदार नातेदार या ग्राम पंचायत का मूल निवासी होने पर उस सचिव का स्थानांतरण स्वतः ही निरस्त माना जाएगा इसके बाबजूद सचिव महोदय की रिशेतदारी के बाद भी रिश्तेदार को रिश्तेदार मानने से मना कर दिया इस बात की जानकारी तब लगी जब ग्राम पंचायत बघुनिया के पंच ईश्वरलाल पिता रतनलाल निवासी बघुनिया पंच वार्ड नंबर 5, अंदारसिंह पिता प्रेमा निवासी सुरावत का खेड़ा ग्राम पंचायत बघुनिया पंच वार्ड नम्बर 17, कन्हैयालाल पिता प्रेमा सुरावत का खेड़ा ग्राम पंचायत बघुनिया पंच वार्ड नम्बर 16, ओपेन्द्र पहाड़िया पिता राधेश्याम पहाड़िया बघुनिया पंच वार्ड नम्बर 12 इन सभी पंचों ने शपथपत्र देकर बताया कि रामेश्वर पाटीदार ग्राम पंचायत खड़ावदा में सचिव के पद पर पदस्थ थे जिन्हें यह सभी पहचानते हैं इस बघुनिया पंचायत में ऐरी गांव लगता है व ग्राम ऐरी में सचिव रामेश्वर पाटीदार के रिश्तेदार याने उनकी बड़सास संगीतबाई पति त्रिलोक पाटीदार एवम साली पपीताबाई पति परमेश्वर पाटीदार निवास करती है तथा सचिव रामेश्वर पाटीदार की भुवा गोमती बाई बेवा गोर्धनलालजी पाटीदार की बहू सुनिताबाई पति रामलाल पाटीदार ग्राम पंचायत बघुनिया के वार्ड 19 की पंच है इस कारण रामेश्वर पाटीदार का स्थानांतरण बघुनिया ग्राम पंचायत में किया जाना न्यायोचित नही होगा इस प्रकार से ग्राम पंचायत के पंच द्वारा शपथपत्र दिया जब इस संबंध में सचिव रामेश्वर पाटीदार से चर्चा की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुये बताया कि इस पंचायत में मेरा कोई भी रिश्तेदार नही है आखिर सचिव का यह कहना तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि ग्राम पंचायत के पंच सही या सचिव सही है।
मुझे सचिव के स्थानांतरण की जानकारी है लेकिन उस पंचायत में इनके रिश्तेदार हैं इसकी जानकारी नही है मामले को दिखवाते है- अमृतराम सिसोदिया सीईओ जनपद पंचायत गरोठ।
मामला आपके द्वारा बताया गया है शपथ पत्र की जानकारी नही है और नही ही रिश्तेदार होने किसी ने शिकायत नही की ठीक है मामले की पूरी जानकारी लेकर यदि इस प्रकार है तो कार्यवाही करेंगे- ऋषव गुप्ता जिला पंचायत सीईओ मन्दसौर।