मॉडल के रूप में तैयार हो ऑक्सीजन प्लांट-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा

कोरोना के मद्देनजर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रज्ञा शर्मा
खरगोन 18 मई को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंगलवार को सनावद के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने यहां बनाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लॉंट के लिए तैयार स्ट्रक्चर व आईसीयू निर्माण आदि की जानकारी ली। अस्पताल परिसर में ही बनाए गए स्ट्रक्चर देखकर कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के बाद सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण पहलू और ऐसा ऑक्सीजन प्लॉंट तैयार हो, जो मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो सके। बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन व डॉ. हंसा पाटीदार को निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से पीआईयू के इंजीनियर से डिजाइन तैयार कराए। यह एक अस्थायी व्यवस्था होगी इसलिए सभी पहलुओं पर विचार करना जरूरी है। अस्पताल का निरीक्षण कर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने लेबोटरी, ओटी, प्रसुति कक्ष और पीएनसी वार्ड का भी अवलोकन कर डॉक्टर के कार्य की सराहना की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, एसडीपीओ मानसिंह ठाकुर, तहसीलदार सुखदेव डावर, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर, टीआई ललितसिंह सिंह डागुर, सीएमओ बलराम भूरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बायोकेमिस्ट्री जांच के लिए मशीन प्रदान की जाएगी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने लेबोरेटरी कक्ष देखकर यहां होने वाली जांच के बारे में जानकारी ली। डॉ. हंसा पाटीदार ने लेबोटरी में की जाने वाली जांच के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने कोविड उपचार में आवश्यक बिंदुओं के जांच के बारे में भी पूछा। जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के मामले में बाहर से ही जांच की जाती है। कलेक्टर ने आश्वश्त किया कि जल्द ही बायोकेमिस्ट्री मशीन प्रदान की जाएगी। कोरोना के आने वाले मरीजों की जानकारी देते हुए डॉ. पाटीदार ने बताया कि अब यहां माइल्ड केस आ रहे है। इसलिए रेफर करने की जरूरत नही है। पहले सीवियर केस आ रहे थे। इसलिए रेफर करने की आवश्यकता पड़ती थी। मगर अब यही पर उपचार किया जा रहा है। कोविड वार्ड में 5 मरीजो का भी इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। साथ रेमडेसीवीर कि आवश्यकता के बारे में जाना।
सही समय पर पता लगने पर उपचार घर पर भी संभव
सनावद पहुंचने से पूर्व कलेक्टर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने बेड़िया, अंबा चितावद में चल रहे कील कोरोना अभियान के सर्वे कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि आपके गांव में संक्रमण फैले नही इसके लिए जरूरी है कि आप लोग भी सहयोग करें। सही समय पर पता लगने से उपचार घर पर भी संभव है। साथ ही फैलने वाले संक्रमण को भी रोका जा सकता है। इस अभियान में जांच करने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल कीट भी उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कील कोरोना अभियान के अमले से चर्चा करते हुए संक्रमण व संर्दी-खांसी के मरीजों की जानकारी लेते हुए मेडिकल कीट प्रदाय की व्यक्तियों के बारे में भी पूछा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने अमले से कहा कि घर के एक-एक सदस्य की जांच जरूरी है। जांच करने के बाद आवश्यक मेडिकल कीट उपलब्ध कराने के साथ-साथ लगातार ऐसे परिवारों से संपर्क बनाए रखें, जिससे उनकों आवश्यक उपचार भी उपलब्ध कराया जा सके।
मई के अंत तक ऐसी ही संजीदगी जरूरी
बड़वाह के जनपद सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने ब्लॉक स्तरीय संकट प्रबंधन समुह के साथ बैठक की। समुह के सदस्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि इस माह के अंत तक ऐसी ही संजीदगी जरूरी है। ये लॉकडाउन का भी असर है कि कुछ समय से संक्रमण कम होने लगा है। ऐसी ही लॉकडाउन का पालन करेंगे, तो घर, परिवार और मोहल्ला स्वस्थ रहेगा। बैठक के दौरान स्थानीय विधायक श्री सचिन बिरला ने आवश्यक सेवाओ में छूट देने की बात कहीं। विधायक श्री बिरला ने कहा कि कुछ समय के लिए किराणा जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं में छूट देने से गरीब व छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी।
कोविड उपचार योजना में निशुल्क उपचार होगा
बैठक में सदस्य ने आयुष्मान कार्डधारियों और निजी अस्पतालों में चार्जेस ज्यादा लेने की शिकायत करते हुए कोई नंबर जारी करने की बात कही। इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि सबसे पहले तो एसडीएम को इस संबंध में लिखित आवेदन करें। इसकी जांच निश्चित तौर पर होगी। साथ ही सीएम हेल्पलाईन 181 और कोविड कमांड सेंटर के 1075 पर भी इसकी शिकायत कर सकते है। स्लॉट बुक करने को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि शासन से निर्धारित हुआ है। उसी अनुरूप योजना है। इसमें शासन को भी अवगत कराया गया है।
कंटेनमेंट एरिया का किया अवलोकन
मंगलवार को सनावद बड़वाह के भ्रमण पर रही कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने बड़वाह स्थित कंवर कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का अवलोकन करते हुए कील कोरोना अभियान में जुटे अमले से भी जानकारी ली। बड़वाह के सिविल अस्पताल में 2 बेड के आईसीयू रूम का भी औपचारिक लोकार्पण भी किया।