प्रत्यंचामध्य प्रदेशशहडोल

धनपुरी द्वारा स्वच्छता संकल्प माह 2022 के तहत् किया गया आयोजन

धनपुरी। मध्य प्रदेष शासन नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेष भोपाल के पत्र क्र. 348 25 जनवरी 2022 के तहत् स्वच्छता संकल्प माह  01 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक आयोजित किया जाना है। नगर पालिका धनपुरी द्वारा उपभोक्ता प्रभार ठोस अपषिष्ठ के प्रबंधन के लियें उपयोगकर्ता प्रभार के उप नियम अधिसूचित एवं लागू करंे साथ ही प्रसंस्करण केन्द्रो का संधारण एवं रख-रखाव गीले एवं सूखे अपषिष्ट प्रसंस्करण केन्दो का संधारण और रख-रखाव कर लें और निकाय में जनित अपषिष्ठ की तुलना में उसकी प्रसंस्करण क्षमता पर्याप्त है कि नही का आंकलन कर कमी होने पर प्रसंस्करण क्षमता वृद्वि करें थीम के तहत् नगर पालिका धनपुरी के वार्ड क्र0-06 त्रिमुर्ति तिराहा रेलवे कालोनी धनपुरी स्थित एमआरएफ सेन्टर का निरीक्षण किया गया एवं इसके साथ ही वार्ड क्र. 07,08,09 एव 11 में विषेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही वहॉ के आम नागरिको को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी कि हम अपने घरों का कचरा न सड़क पर फेकंेगें और न ही किसी को फेकनें देगें। हम अपने घरों का गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन मे रखेंगें और नगर पालिका की गाड़ी मंे ही डालंेगें। हम खुले में शौच नही करंेगें, शौच के लिये शौचालय मंे ही बच्चों को भी खुले मे शौच नही करने दंेगें। इसके साथ स्वच्छता एप आम नागरिको से मिलकर उनको स्वच्छता एप के बारे में जानकारी दी गयी कि आप इस एप का उपयोग कर आस-पास गंदगी होने की शिकायत कर सकते ंहै जिसका 24 घंटे के अन्दर निराकरण भी किया जावेगा। 

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: