दलौदा पुलिस की सक्रियता से अफीम तस्कर धर दबोचे गए

आरोपियों के कब्जे से 01 किलो ग्राम अफीम कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये की, जप्त की गई,घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल भी की गई जप्त।
चन्दन गौड़ मंदसौर
जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए एवं श्री मनकामना प्रसाद, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग एवं श्री शेर सिंह भूरिया, एसडीओपी मंदसौर (ग्रामीण) अनुभाग के मार्गदर्शन में तथा निरी. अमित कुशवाह, थाना प्रभारी दलौदा के कुशल नेतृत्व में थाना दलौदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुखबीर सूचना पर थाना दलौदा क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ की सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए भावगढ दलोदा रोड पर मधुसुदन की गिट्टी मशीन के पास से नाकाबंदी कर आरोपी संतोष पिता भागीरथ धनगर उम्र 19 वर्ष नि. बेहपुर, पवन पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 23 वर्ष नि. बेहपुर थाना भावगढ को हीरो होण्डा स्पलेण्डर मो.सा. एम.पी. 14 एम.जी. 6090 से अवैध रुप से परिवहन कर ले जाई जा रही 1 किलोग्राम अफीम कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये व मो.सा. कीमती 50 हजार रुपये, मौके से विधिवत जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना दलौदा पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, तथा उक्त आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।