पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

चंदन गौड़
मंदसौर- मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना शहर कोतवाली मंदसौर के क्षेत्र मे अवैध पिस्टल लेकर किसी को देने के इंतज़ार में बैठा है सूचना विश्वसनीय मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का व्यक्ति हीरो सुपर स्प्लेंडर गाड़ी क्रमांक एमपी43एमजी 0145 पर बैठा दिखा जिनसे पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसको टीम के नेतृत्व में पकड़ा गया बाद नाम पता पूछते अपना नाम दिलीप उर्फ शंकर पिता रमेश सूर्यवंशी निवासी बुचाखेड़ी थाना नई आबादी ने बताया । बाद उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी लेते व्यक्ति के पास एक पिस्टल जिसकी मैगज़ीन चेक करते उसमे .32 के 2 जिंदा राउंड मिले जिसके बारे में तस्दीक करते लाइसेंस के बारे में पूछते लाइसेंस न होना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के पास हथियार अवैध होकर 25, 27 आर्म्स एक्ट के अपराध क्रमांक 471/2020 धारा 25,27 आर्म्स अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।