छत्तीसगढ़प्रत्यंचाराज्य

रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड टूटा फिर से एक बार

दिव्यांश राज धनकर अभनपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़(रायपुर):- कोरोना संक्रमण काल के सारे रिकार्ड मंगलवार को तब टूट गए जब एक दिन में 1145 नए कोरोना पाजिटिव मरीजो की पहचान हुई हैं वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या मात्र 308 रही। खास बात यह है कि एक दिन में 12 मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी जिससे अब प्रदेश में कुल मृतकों की संक्या 218 पहुंच गई है।

राज्य में अब एक्टिव केस 9249 हो गए हैं। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार देखें तो रायपुर में सर्वाधिक 364,रायगढ़ 117,बिलासपुर104, राजनांदगांव 85,दुर्ग 72,दंतेवाड़ा 70,बस्तर 48,सरगुजा40,कांकेर38,सुकमा28,बीजापुर 25,सूरजपुर13,कबीरधाम 11,गरियाबंद जांजगीर चांपा व अन्य राज्य से 5-5,बालोद व कोरबा से 4-4,जशपुर से2,बेमेतरा मुंगेली गौरेला पेड्रा मरवाही कोरिया व बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।
मृतकों में रायगढ़ से महिला 64 वर्ष,रायगढ़ से ही पुरूष 65 वर्ष,कोरिया से पुरूष 61 वर्ष, सिंधी कालोनी लालबाग राजनांदगांव से 59 वर्ष की महिला,कोहका भिलाई दुर्ग निवासी 52 वर्ष की महिला,प्रेमनगर मोवा रायपुर निवासी 30 वर्ष पुरुष,ग्राम जेंजरा सुरसाबांधा राजिम जिला गरियाबंद40 वर्ष पुरूष.कंकालीपारा पुरानी बस्ती रायपुर 67 वर्ष पुरूष,ठाकुर देव मंदिर जोरापारा रायपुर महिला 68 वर्ष,प्रेमनगर मोवा निवासी 53 वर्ष पुरूष,सरस्वती नगर रायपुर 54 वर्ष पुरूष, कोरबा निवासी 85 वर्ष की महिला की मौत कोरोना अन्य बीमारियों के कारण हुई है.

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: