
कांग्रेस विधायक का भतीजा गिरफ्तार
फेसबुक पोस्ट की वजह से बेंगलूरू में हुई हिंसा की बुधवार को कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कर्नाटक सरकार ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के जरिए किए जाने का आदेश दिया है। गृह मंत्री बासवाराज बोमई ने कहा कि हिंसा के दौरान जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनकी पहचान करके उनसे इसकी भरपाई कराई जाएगी। बेंगलुरू हिंसा में तीन दंगाइयों की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी, जबकि तकरीबन 50 पुलिसवाले इस हिंसा में घायल हो गए थे।11 अगस्त को हुई हिंसा में पुलिस ने अबतक 17 मुख्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उधर हिंसा की घटना के बाद श्रीनिवासमूर्ति बुधवार को मीडिया के सामने आए. मीडिया से बात करते हुए श्रीनिवासमूर्ति ने कहा कि कल कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा घर में आग लगा दी, पेट्रोल बम भी फेंके. पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों को खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए
वहीं पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू है. कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं. पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आरोपी भतीजे नवीन को गिरफ्तार कर लिया है