प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश से स्वास्थ विभाग ने कोविड 19 वेसिनेशन मोबाइल टीम बनाई

चंदन गौड़
मन्दसौर | कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र मंदसौर में कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए एक अच्छी पहल की है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशानुसार स्वास्थ विभाग द्वारा एक कोविड 19 वेसिनेशन मोबाइल टीम बनाई गई। इस टीम द्वारा घर घर जाकर ऐसे व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जो व्यक्ति किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित है या बेड रेस्ट पर है तथा वह व्यक्ति जो टीकाकरण केंद्र पर आने में पूरी तरह असमर्थ है। ऐसे व्यक्तियो का मोबाइल टीम द्वारा कोविड 19 टीकाकरण किया गया।
बोहराबाखल मंदसौर में 100 वर्ष की महिला जैतूनबाई पति कुरबानहुसैन झोपडी वाला को घर जाकर एवं इद्दत वाली 5 महिलाओं का कोविड 19 वैक्सीनेशन मोबाइल टीम द्वारा किया गया। उक्त मोबाईल टीम द्वारा ऐसे कुल 20 हितग्राहियों को वेसिनेशन का लाभ दिया गया।