इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
महाशिवरात्रि पर शहर भर में विभिन्न आयोजन की तैयारियां मंदिरों में की जा रही…


महाशिवरात्रि पर शहर भर में विभिन्न आयोजन की तैयारियां मंदिरों में की जा रही है वहीं कांग्रेसी नेता दीपक जोशी पिंटू और सेलू सेन उर्फ शेलेन्द्र द्वारा वार्ड क्रमांक 63 में 12 ज्योति शिवलिंग विधि-विधान द्वारा पूजा पाठ कर निर्माण कराया गया कांग्रेस नेता शैलेंद्र शेर ने बताया कि विधानसभा 3 में कांग्रेस नेता दीपक जोशी उर्फ पिंटू जोशी द्वारा हर वार्ड और बुध स्तरों पर महाशिवरात्रि पर्व पर शिव ज्योतिर्लिंग का विधि विधान के साथ मंदिरों में निर्माण किया जा रहा है वही शंकर बात स्थित मनसापुर मंदिर में 300 महिलाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कर 12 ज्योति शिवलिंग का निर्माण किया गया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासिय और मातृशक्ति मौजूद थे।