प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी मंडल गरोठ ने सेवा दिवस के रूप में मनाया

चंदन गौड़

गरोठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी मंडल गरोठ के मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह चौहान के निर्देश पर सभी ग्राम केंद्रों पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
ग्राम चिकन्या में सेवा दिवस मनाया गया उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण जनों के हालचाल जाने व जिसका स्वास्थ्य खराब है उनको दवाई गोली के किट वितरण किए आमजन को मार्क्स वितरण करके मार्क्स लगाने का आग्रह किया सैनिटाइजर का उपयोग करने का निवेदन किया एंव कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई
इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष थान सिंह परिहार खजूरी दौड़ा, जनपद उपाध्यक्ष तूफान सिंह चौहान सपानिया, किसान संघ तहसील अध्यक्ष रामनिवास बैरागी रावटी, प्रधानाचार्य भगवान सिंह सिसोदिया, सरपंच दरबार सिंह चौहान, बूत समिति अध्यक्ष धारा सिंह परमार, बूत समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, सचिव रामप्रसाद बामणिया, सहायक सचिव सरतान सिंह पंवार, सहित ग्रामीण जन एवं आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता कर्मचारी गण उपस्थित थे
सेवा ही संगठन पार्ट 2
मानव सेवा ही जन सेवा है

पंचायत खजूरी दौड़ा मैं सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें पार्टी के पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण जनों के हालचाल जाने जिनका स्वास्थ्य खराब था उनको दवाई गोली कीट वितरण की गई आमजन को मास्क वितरण किया गया ओर सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया व सभी गांवो में सैनिटाइजर का स्प्रे किया गया जिसमें ग्राम लंबी खेड़ी राती खेड़ी खजुरी दोडा व रावटी एव ग्राम पंचायत के सभी गांवो में स्प्रे किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को समझाइश दी गई इस अवसर पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता, सचिव गंगाराम जांगड़े सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

ग्राम पंचायत आक्या कुंवर पदा में गाँव मे भृमण किया गया एवं डोर टू डोर सर्वे कर मास्क व किट विरतण किया गया व सफाई अभियान चलाया गया तथा पंचायत कार्यालय पर पौधा रोपण किया गया जिसमे प्रभारी राकेश मोहेल,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश मीणा, कैलाश मेघवाल, अशोक ओड़, जगदीश राव पंचायत सचिव तेजसिंह परिहार,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती देवकी भट्ट ,आशा कार्यकर्ता कृष्णा मीणा, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: