इलाज के लिए कहने पर डा. बालेन्दु शाह ने पीड़ित को दी जातिसूचक गाली, की मारपीट, अजाक थाने में की गयी शिकायत

मोहित दुबे सिंगरौली
वैढ़न,सिंगरौली। जैतपुर निवासी ब्रिजेश साकेत पिता स्व. रामलल्लू साकेत निवासी जैतपुर १८ सितम्बर को खुटार निवासी अपनी साली को लेकर इलाज कराने वैढ़न स्थित ट्रामा सेन्टर में कमरा नंबर ४५ में गये थे जहां डा. बालेन्दु शाह बैठे थे। युवक ने जब इलाज करने के लिए कहा तो डाक्टर साहब ने नाम व पता पूछा। नाम सुनते ही डाक्टर भड़क गये और जाति सूचक गाली देते हुये कहने लगे यहां से भाग जाओ और जाति सूचक गाली भी दी। जब पीड़ित इसका वीडियो बनाने लगा तो डाक्टर ने उसके साथ मारपीट की। जब वीडियो बनाना बंद कर दिया तब गाली गलौज करते हुये फिर मारपीट की। पीड़ित की साली काफी बीमार थी किसी तरह पीड़ित ने उसका इलाज कराया। डर के कारण पीड़ित ने इसकी शिकायत भी नहीं की।
पीड़ित ब्रिजेश साकेत ने उक्त मामले को लेकर दो अक्टूबर को एक शिकायती पत्र अजाक थाना प्रभारी को सौंपा तथा उचित कार्यवाही की मांग की।
पत्रकार तथा आम जनता के साथ डाक्टर द्वारा की गयी मारपीट व अभद्रता की भीम आर्मी ने की कड़ी निंदा, दर्ज करायी शिकायत
सिंगरौली भीम आर्मी भारत एकता मिशन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिलाध्यक्ष संजय कुमार साकेत ने कहा है कि डॉ बालेन्दु शाह द्वारा जिस प्रकार पत्रकार एवं अन्य आम जन के साथ जो व्यवहार किया गया उसका भीम आर्मी कड़ी निंदा करती है वहीं ब्रिजेश साकेत पिता स्व. रामलल्लू साकेत निवासी जैतपुर द्वारा अपनी साली के इलाज के लिए डाक्टर से कहने पर डाक्टर द्वारा जाति सूचक गाली तथा मारपीट करने की भीम आर्मी निंदा करती है। इस संबंध में अजाक थाना में एक शिकायती पत्र सौपते हुये भीम आमी ने मांग किया है कि डॉ. बालेन्दु शाह के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुये ब्रिजेश व पत्रकार अवनीश को न्याय दिलाया जाय ताकि सर्व समाज के लोगों को भी सम्मान पूर्वक रहते हुये शासन की सुविधाओं का लाभ ले सकें।
