
दिव्यांश राज धनकर
रायपुर । जशपुर लोदाम थाने में पुलिस पर आतंकियो के हमले के खिलाफ गौ पुत्रो का पद यात्रा,
गौ तस्करो के खिलाफ पद यात्रा 2 सितम्बर 2020 को सुबह 6 बजे से पद यात्रा प्रारम्भ होगी,
जिनकी सुरवात भाटा गाव चौक रायपुर से नया रायपुर पुलिस हेड क्वाटर तक जो जशपुर लोदाम थाने में पुलिस पर आतंकियो के हमले के खिलाफ होगी ,ओमेश बिसेन ने कहा कि लगातार गौ माता की सुरक्षा में गौ पुत्रो की गिरफ़्तारी होती है जिसमे राष्ट्र द्रोह लगे गौ तस्करो को ये सब सहा नही जाएगा,छत्तीसगढ़ झारखण्ड सिमा में हजारों आतंकी गौ तस्करी में सक्रिय है, गौ पुत्र हर मोर्चे तस्करो के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और लगातार चलाएंगे।