इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

लायंस क्लब इंदौर अर्पण द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अधिकारीक यात्रा

लायंस क्लब इंदौर अर्पण द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन रश्मि गुप्ता की अधिकारीक यात्रा कई सेवा गतिविधियो के साथ भंडारी रिसोर्ट बाईपास पर करवाई गई
लायंस क्लब इंदौर अर्पण द्वारा सेवा गतिविधियो के अंतर्गत अयोध्या मंदिर के लिए ₹1,11000, एक निःसहाय बच्चे को 1 महीने का राशन, तीन बच्चों की स्कूल फीस के साथ अनेक सेवा कार्य किये गए
लायन रश्मि गुप्ता ने इस सफल आयोजन ओर क्लब द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए क्लब के द्वारा लगातार की जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉइस गवर्नर प्रथम लायन साधना सोडानी, लायन रजनी भंडारी,
फाउंडर प्रेसिडेंट ला. डॉक्टर मंजू मेहता, ला. शशि तोषनीवाल, बीना सक्सेना आदि उपस्थित थे आभार सचिव ला. मनी जोशी द्वारा माना गया.

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: