संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नियमित भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखे : प्रेक्षक सिंह

• प्रेक्षक सिंह ने भानपुरा तथा सीतामऊ ब्लॉक में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की
चंदन गौड़
मन्दसौर |त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक सीबी सिंह ने भानपुरा ब्लॉक एवं सीतामऊ ब्लॉक में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गरोठ द्वारा आगामी निर्वाचन को लेकर विकासखंड में क्या-क्या तैयारियां की गई है। इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया तथा जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान परीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने, एक ही परिसर में स्थित मतदान केंद्रों पर निगरानी रखने, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नियमित भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने आदि के बारे में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से देखें कहीं पर भी व्यवस्थाओं में कुछ कमी हो तो तत्काल दुरुस्त करें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके साथ ही कहीं पर किसी मतदान केंद्र में कोई समस्या हो तो मुझे भी अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहना चाहिए। जितना भी हो सभी को पर्याप्त प्रशिक्षण मिले। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गरोठ मुकेश शर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नायब तहसीलदार कविता कड़ेला, वैभव जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।