छत्तीसगढ़प्रत्यंचारायगढ़

गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के कैबिनेट दर्जा राजेश्री महंत रामसुंदर दास का सारंगढ में हुआ आगमन

मुख्यमंत्री के सार्थक पहल का अच्छा परिणाम आने लगा है- राजेश्री महन्त

गौ माता के प्रति लोगों की सोंच और सेवा की भावना में परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है

  • कुछ दिन पूर्व राजनांदगांव जिले के प्रवास पर था वहां के अनेक लोग सड़कों पर घायल गौ वंशीयों को उपचार के लिए स्वयं ले जाते और सेवा करते हैं ।

जब कोई मनुष्य सड़कों पर चलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तब उसके उपचार के लिए लोग 108 डायल करके एंबुलेंस बुला लेते हैं और उनके जीवन रक्षा के उपाय यथासंभव किया जाता है किंतु जब कोई गौमाता या गौवंशी सड़कों पर दुर्घटना ग्रस्त हो जाए तब वह तड़प-तड़प कर अपना प्राण त्यागने के लिए मजबूर हो जाते हैं यह बातें विगत अनेक वर्षों से देखी जा रही थी वर्तमान में अब लोगों की भावना में परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है यह बातें श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने रायगढ़ जिला के सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालक समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष अभिव्यक्त की उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गौ वंसियों के विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन मुख्यमंत्री के पद को धारण करने के पश्चात किया है जो कि स्वागत योग्य कदम है इसकी सराहना राज्य के सभी लोग कर रहे हैं यदि समय के रहते पूर्व शासन काल में इस तरह के कदम उठा लिए गए होते तो आज गौ माताओं की इतनी दुर्दशा हम सबको देखने को प्राप्त नहीं होती। कुछ दिन पूर्व मुझे राजनांदगांव जिले के गौशाला संचालकों ने आमंत्रित किया था उन के निमंत्रण पर वहां पहुंच कर गौशालाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया वहां एक विशेष बातें मुझे देखने को प्राप्त हुई कि उस जिले के अनेक लोग सड़कों पर दुर्घटना ग्रस्त गौ माताओं की सेवा बड़े ही लगन के साथ करते हैं यह अच्छी सोंच का परिणाम है इस तरह की सेवा के भाव अब छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक जिलों में देखने को प्राप्त हो रहा है जो स्वागत के योग्य है यदि हम सब अपना कर्तव्य समझकर गौ माताओं की सुरक्षा पर अपना- अपना ध्यान केंद्रित करेंगे तब निश्चित रूप से गौ सेवा के कार्य में सफल होंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि इस क्षेत्र में गौशाला से संबंधित मामले विचाराधीन तो नहीं है यदि हो तो उस पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उसका निराकरण करें हम सब का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे कार्यों से गौ माताओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो उनकी सच्ची सेवा हो ऐसा कार्य करें उन्होंने विकासखंड सारंगढ़ अंतर्गत स्थित श्री हरिदेव मदन मोहन गौशाला कंवलाझर तथा सरस्वती लक्ष्मी गौशाला सेवा समिति अमलडीहा का निरीक्षण किया वे अमझर गांव भी गये यहां उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया उनके साथ इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, सारंगढ गौ सेवा के अध्यक्ष नन्दकिशोर गोयल , सूर्य कुमार तिवारी, अरुण मालाकार,रविंद्र नंदे ,मितेन्द्र यादव, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़ डॉ आर एच पांडे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं,पुलिस विभाग के अधिकारी गण सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: