जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया वादा पूरा
जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): आज सांगानेर विधानसभा के वार्ड 91 भोमिया कॉलोनी में जनसेवक और युवा ह्रदय सम्राट पुष्पेन्द्र भारद्वाज के निर्देशानुसार रोड़ लाईट लगवाई गई. जैसा कि वार्ड 91 के डॉ. बुद्धि प्रकाश बैरवा ने पत्रकार श्रीराम इंदौरिया को बताया कि भारद्वाज ने तीन दिन पूर्व ही कॉलोनी में पहुंचकर समस्या का जायजा लिया था व कॉलोनी वासियों को जल्द समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया था, जिसे पूरा करवाकर रोड़ लाईटें लगवाई गई. इस अवसर पर आशीष परेवा, विजेन्द्र सैनी, अमर चन्द, ओमप्रकाश सैनी, अनिल कूलवाल, राजेश, रमेश सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद रहें ।