करौली जिला स्थापना दिवस पर पर्यावरण जीवन रक्षक करौली ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

करौली (श्रीराम इंदौरिया): गत दिनों से रक्त की कमी से जूझ रही करौली ब्लड बैंक में रक्त अनुपलब्धता की समस्या को दूर करने के लिए 23वे जिला स्थापना दिवस पर टीम जीवन रक्षक करौली ने अपना पाँचवा स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसकोे सभी रक्तदान संस्थाओं ने सराहा. शिविर में कुल 11 यूनिट रक्तदान हुआ. शिविर की शुरुआत में टीम सह-संयोजक राहुल शर्मा, मोटिवेटर मिंकू भैया, सदस्य कुलदीप मीना, महेश लोधा, कैलाश नामा, राहुल शर्मा व रुद्र सेना युवाशक्ति संगठन कैलादेवी मंडल अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने स्वेच्छिक़ रक्तदान किया. शिविर के दौरान कुछ पीड़ितों के लिये सीधा रक्तदान भी किया गया. शिविर के समापन पर सभी रक्तदाताओं को टीम संचालक भावेश राजपुत, जिलाध्यक्ष सुमित गर्ग, संयोजक विक्की कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. शिविर में सदस्य यश जैन, लक्ष्मीनारायण सैनी, पवन कुमार गुप्ता, छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र जाटव, राजू शाक्यवार, आशीष पाल आदि मौजूद रहे ।