Signal App सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप
What’s app को पछाड़ा

अनुभव अवस्थी
आज के आधुनिक युग में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप द्वारा प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करने के बाद यूजर्स सिग्नल मैसेजिंग ऐप को धड़ल्ले से डाउनलोड किया जा रहा है। इस क्रॉस-प्लेटफॉर्म एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस सिग्नल ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में ऐप स्टोर के फ्री ऐप्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
भारत में मैसेजिंग एप सिग्नल के यूजर्स व्हाट्सएप, फेसबुक की तुलना में कम थे। लेकिन हाल ही व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से Signal Messaging App को जमकर यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है। यही वजह है कि देखते ही देखते Signal App प्लेस्टोर पर व्हाट्सएप को पछाड़ कर भारत में शीर्ष फ्री एप बन गया।

शनिवार को सिग्नल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें भारत में इसे व्हाट्सऐप से ऊपर पहले स्थान पर दिखाया गया है। इसे ट्वीट करते हुए लिखा गया है, “देखिए आप लोगों ने क्या किया है।” भारत के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, स्विटजरलैंड में भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में यह सबसे ऊपर रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट में सेंसर टॉवर के डेटा के हवाले से बताया गया कि सिग्नल एप को पिछले दो दिन में एंड्राइड और iOS डिवाइसेज में 100,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। साथ ही 2021 के पहले हफ्ते में व्हाट्सएप के नए इंस्टॉलेशन में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है।
व्हाट्सएप से किस तरह अलग है सिग्नल एप नहीं देखा जा सकता है पुराने मैसेज को
यदि हम Signal App की फीचर्स देखें तो और इसके विशेषताओं पर नजर डालें, तो यह आपके पुराने मैसेज को गायब करता है। इसके लिए यूजर्स 10 सेकेंड से लेकर एक हफ्ते तक का समय निर्धारित कर सकते हैं। निर्धारित किए गए समय के दौरान आपके मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे। बता दें कि व्हाट्सएप ने भी हाल ही में एक फीचर Disappearing नाम से पेश किया था।
डेटा की बचत होगी
Signal App यूजर्स को मैसेज भेजने, ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने, फोटोज, वीडियो और लिंक शेयर करने की सेवा देता है। एप के जरिए उसकी तरफ से यूजर के डेटा का नाम मात्र के बराबर इस्तेमाल किया जाता है। यह यूजर्स के असुरक्षित बैकअप को क्लाउड पर भी नहीं भेजता और यह एनक्रिप्टेड डाटाबेस को आपके फोन में ही सुरक्षित रखता है। साथ ही एप की सुरक्षा को अपने हिसाब से तय करने का विकल्प दिया गया है। Signal App गत वर्ष दिसंबर 2020 में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी लेकर आया है।
Screen shot नहीं ले सकता कोई भी
यह फीचर है सबसे खास
सिग्नल एप में मुख्य खासियत है कि इसमें ‘Data Linked to You’ नाम से फीचर दिया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी चैटिंग के दौरान उस चैट का स्क्रीनशाॅट नहीं ले सकता। इससे स्पष्ट होता है कि यहां आपकी चैट को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है।