प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
कोविड-19 के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

चंदन गौड़
आज थाना यातायात द्वारा आज दिनांक 3 अप्रैल 2021 को मदद अकैडमी मंदसौर के सहयोग से कोविड-19 जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन मंदसौर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों नेहरू बस स्टैंड , महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर किया गया,
नुक्कड़ नाटक में कोरोना बीमारी की गंभीरता, उसके फैलने के तरीके, बीमारी के दौरान सावधानियां आदि मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया । मदद अकैडमी मंदसौर के संचालक मोहम्मद जुनेद, हर्षिता गहलोत और मदद टीम के छोटे बच्चों द्वारा संवाद और अभिनय के जरिए कोरोना बीमारी के लिए लोगों को जागरूक किया ।
इसके अतिरिक्त थाना यातायात द्वारा बिना मास्क घूमने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई का एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सांयकाल तक 155 चालान बनाए जाकर ₹15500 समन शुल्क जुर्माना किया गया ।