बिहार

कमीशनखोरी की आड़ में एनटीपीसी भी बर्बादी की ओर अग्रसर

रश्मि कुमारी बिहार

एनटीपीसी कहलगाँव का ऐश डाईक का टूटना भ्रष्टाचार की पोल को पर्दाफाश कर दिया! जहाँ एक ओर नमामि गंगा योजना के तहत करोड़ों रूपये गंगा की सफाई के लिए खर्च किये जाते हैं वहीं दूसरी ओर ऐश डाईक के टूटने से राख मिश्रित पानी गंगा में जाने से क्या गंगा नमामि योजना सफल होगा ये सोचनिय है! बार-बार ठेकेदारों व कमीशनखोरी के खेल में कभी पुल तो कभी सड़क टूट जाता है लेकिन दोषियों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति ! एनटीपीसी में भी कमिशन के खेल में एक ही ठेकेदार को जिसकी शिकायतें पहले भी जाहिर हो चुकी है फिर उसे ही बार-बार क्यों ठेका आवंटन किया जाता है! एनटीपीसी कहलगाँव के लोग पहले भी राख से परेशान थे आज जब लापरवाही से राख मिश्रित पानी लगभग 250 बीघा खेत में फैल गयी जिसमें फसल की बर्बादी व किसानों की परेशानी में वृद्धि हो गयी ! इतनी परेशानियों के बावजूद क्यों नहीं सरकार उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी ठेकेदार पर कार्यवाही कर पा रही है! चार उत्पादन ठप बिजली सम्सया उत्पन्न! इतनी परेशानियों को नजरअंदाज कर दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही नहीं ठेकेदार के आवंटन को रद्द कर दूसरें को दे इस समस्या से निजात का प्रयास सरकार को करनी चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: