अब साप्ताहिक बंदी के दौरान भी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए खुलेगी मधुशाला

देश में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में अनलॉक में घोषित दो दिन साप्ताहिक बंदी में भी शराब,बीयर व भांग की दुकान को यथावत खोलने का आदेश दिया है । राज्य सरकार ने इन दुकानों पर लगी पाबंदी हटा ली है । अब नये आदेश के बाद शराब बीयर व भांग की दुकान सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक खुल सकती है । इन दुकानों पर साप्ताहिक बंदी का असर नहीं है।
ये दुकान अब कंटेटमेंट जोन को छोड़कर प्रतिदिन सुबह दस से रात नौ बजे तक खुल सकती है।
लेकिन इन दुकानों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। किसी भी प्रकार की भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी ।
समस्त दिशा-निर्देश का सख्ती इस साथ पालन किया जाए। केवल कुछ विशेष हालातों में ही इन्हें बंद करने का फैसला जिला के आबकारी अधिकारी लेगें । जैसा इससे पहले देखा कि 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन घोषित किया था। लॉकडाउन में शराब , वीयर व भांग की ठेके वाली दुकानें भी बंद कर दी गई थीं। लेकिन इनकी दुकानें बंद होने से प्रदेश की सरकार को राजस्व कोष का काफी नुकसान होने लगा। इस नुकसान को सीमित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया । कुछ शर्तों के साथ चार मई से शराब वीयर व भांग के ठेके की दुकानें खोल दी गई। इधर, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते व संचारी रोगों के रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। सरकार के आदेश के अनुसार आबकारी विभाग ने समस्त बार, ठेके व भांग की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया था लेकिन अब शनिवार व रविवार को घोषित साप्ताहिक बंदी से इन दुकानों को मुक्त कर दिया गया है।