अब महापौर पद की पारी, क्या बीजेपी से रोहाणी होंगे इस बारी


जबलपुर । एमपी में नगरीय निकाय चुनाव दो चरण में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा, पहले चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा और मतगणना और परिणाम 18 जुलाई को आएगा.
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. दोनों पार्टियों की नजर प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर है । सूत्रों के अनुसार महापौर पद के लिए जबलपुर में अशोक रोहाणी का नाम सामने आने से महापौर पद की टिकट चाहने वालो को बैचेनी में डाल दिया है । जबलपुर महापौर पद की दौड़ में भाजपा से डॉ जितेंद्र जामदार, आशीष दुबे, प्रभात साहू का नाम प्रमुखता से हैं
अशोक रोहाणी कैंट से लगातार दूसरी बार विधायक बने है और ग्राउंड लेवल पर सक्रिय है। वे लगातार 2 बार से विधानसभा चुनाव 50 हजार के बड़े मार्जिन से जीतते आ रहे है । वे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी के बेटे है । वैसे भाजपा में संगठन के निर्णय को ही मान्यता मिलती है, सूत्रों के अनुसार विधायक अशोक रोहाणी के नाम को जबलपुर महापौर प्रत्याशी बनाने पर पार्टी में मंथन चल रहा है । भाजपा पार्टी के अनुसार 9 जून जबलपुर महापौर प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी ।