अब फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन शराब की बुकिंग और होम डिलीवरी की तैयारी

अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कपड़े, आभूषण, किचन अप्लायन्सेस लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी होते देखी होगी और ऑर्डर करके होम डिलीवरी का चुनाव करके मंगवाए भी होंगे, लेकिन क्या आपने कभी शराब की होम डिलीवरी देखी है ? अगर नहीं तो अब आप जल्द ही शराब की होम डिलीवरी भी देखोगे क्योंकि, अब फ्लिपकार्ट जल्द ही शराब की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है।
अमेजन के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी भारत में लोगों के लिए शराब की होम डिलीवरी करेगी। इसके लिए कंपनी ने एक स्टार्टअप के साथ साझेदारी की है। साथ ही, इसमें शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी Diageo की भी हिस्सेदारी है। शुरुआत में कपंनी भारत के दो राज्यों में शराब की होम डिलीवरी करेगी, जिसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। सरकारी पत्रों के अनुसार महीनों बाद अमेज़न ने इसी तरह की योजना बनाई।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलने के कारण लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। ऐसे में शराब बेचने वाली कंपनियां मुनाफा कमाने के लिए शराब की होम डिलीवरी कर रही है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में अमेजन पहले से सरकार से क्लीरेंस ले चुकी है। इसके अलावा स्विगी और जोमौटे जैसी कंपनियां पहले से ही ऑनलाइन डिलीवरी कर रही है।
आईडब्ल्यूएसआर ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस के अनुसार, भारत में शराब का मार्केट करीब 27.2 बिलियन डॉलर का है । फ्लिपकार्ट और अमेजन ने इस बड़े शराब बाजार में अपनी पैठ जमाने के लिए यह नया प्लान लेकर आए हैं। फ्लिपकार्ट के कस्टमर अपनी पसंद के टिपल के लिए ऑर्डर कर पाएंगे और हिपबार रिटेल शॉप्स से इन प्रोडेक्ट्स को क्लेक्ट करके कस्टमर तक पहुंचाएगा । हिपबार में Diageo की 26% फीसदी हिस्सेदारी है ।अमेजन ने जून में पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति प्राप्त कर ली थी । इसके बाद फ्लिपकार्ट भी इस रेस में शामिल हो गई । पश्चिम बंगाल, भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है । यहां 90 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं जबकि ओडिशा की आबादी 41 मिलियन से अधिक है ।