अब मजनू की खैर नहीं…..महिला पुलिस मैदान में सक्रीय…….मजनू अभियान शुरू…

इंदौर मध्य प्रदेश
अंकुल प्रताप सिंह

इंदौर स्कूल कॉलेजों के बाहर बिना कारण के खड़े लड़कों से पूछताछ की गई यह अभियान महिला सुरक्षा के तहत चलाया गया जिससे महिलाओं में जागरूकता और शिकायत कहां और कैसे करना इसकी भी जानकारी दी गई। ऐसे लोगों के खिलाफ स्कूल कॉलेज की छात्राएं आवाज अपनी बुलंद करें अगर कोई मजनू छेड़छाड़ करता है या कुछ गलत कार्य करने का कहता है तो इन मजनू की शिकायत तुरंत महिला थाना में की जाए जिससे अपराध पर नियंत्रण अंकुश लगाया जा सके।
इंदौर महिला थाना द्वारा मजनू अभियान के तहत स्कूल कॉलेजों के बाहर घूम रहे मजनू से पूछताछ की और समझाइश दी गई।
महिला थाना इंदौर के द्वारा शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज में मजनू अभियान की शुरुआत की गई उसके अंतर्गत ओल्ड जीडीसी कॉलेज मालव कन्या महाविद्यालय की बाउंड्री के आसपास खड़े होने वाले अवांछित लड़कों से खड़े होने का कारण पूछा उन्हें उचित समझाइश दी गई।
स्कूल कॉलेज की छात्राओं को इंदौर शहर में चल रही विभिन्न हेल्पलाइन जो उनकी सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही विपरीत परिस्थितियों में किस तरह का व्यवहार करना है, और इस तरह की शिकायत कौन सी एजेंसी में दर्ज करानी है यह जानकारी भी प्रदान की गई…
महिला थाने के उपनिरीक्षक आराधना शर्मा और उनकी टीम आरक्षक सपना सीमा रितु महिला पीसीआर में आरक्षक वंदना के द्वारा उक्त मुहिम संपन्न की गई…