इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

अब महाकाल भस्म आरती में श्रद्धालुओं को सड़क पर नहीं गुजारनी होगी रात…

जो काम धरना,ज्ञापन नहीं कर सका,,वह डंपर ने कर दिखाया। आज से भस्मारती दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर में मिलेगा प्रवेश,सड़क पर रात गुजारने से मिलेगी निजात.एफआईआर भी दर्ज कराएंगे,, आज से भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सड़क पर रात गुजारनी नहीं होगी,,,अब मंदिर समिति सीधे श्रद्धालुओं की परमिशन चेक कर हाल में एंट्री देगी,,, बीती रात भस्मारती में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के साथ एक अप्रिय घटना घटित होते-होते रहगई, मानो महाकाल ने अपने भक्तों की स्वयं आकर रक्षा की हो,,,नहीं तो डंपर मोत बनकर कतार में खड़े श्रद्धालुओं की ओर दौड़ता हुआ आया था,कुल मिलाकर महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने इस घटना को गंभीर मानते हुए त्वरित निर्णय लिया है कि आज रात से भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को करीब 12:00 बजे से परमिशन चेक कर ऊपर बने रैलिंग वाले हाल में एंट्री मिलेगी तथा वहां से भस्मारती के पूर्व करीब 3:30 4:00 नीचे गणेश तथा कार्तिकेय मंडपम के लिए छोड़ा जाएगा,,,, वही इस घटना को मंदिर प्रशासक ने गंभीर माना है तथा पुलिस के मुखिया को भी पत्र लिखने की बात कही है एवं महाकाल थाने में उक्त डंपर चालक एवं संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन देने की बात भी सामने आई है,कुल मिलाकर वर्षों से एक राजनीतिक दल,कुछ समाज सेवी संगठन आदि श्रद्धालुओं को रोड पर रात गुजारने का विरोध करते आए हैं तथा धरना,ज्ञापन आदि सब कुछहोते हमने देखा,,परंतु बीती रात डंपर ने वो कर कर दिखाया जो उक्त लोग नहीं कर पाए,,,अब श्रद्धालुओं को रोड पर कतारबद्ध लाइन में बैठने के बजाए सीधे मंदिर परिसर में ऊपर बने हाल में एंट्री मिलेगी,,,क्योंकि अभी निर्माण कार्य लंबे समय चलना है ऐसे में परमिशन चेककरश्रद्धालुओं को हाल में बिठाना सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा है वहीं आगे भी यही व्यवस्था रही तो बारिश तथा ठंड की ठिठुरन से भी श्रद्धालुओं को अब निजात मिलेगी.

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: